रंजीत कुमार,
सीतामढ़ी: शहीद रामफल मंडल विचार मंच सीतामढ़ी के तत्वाधान में आजादी की लड़ाई में फांसी को गले लगाने वाला अमर शहीद रामपुर मंडल एवं जुब्बा साहनी एवं जिले के अन्य शाहिद प्रदीप सिंह, जानकी सिंह, सहदेव साह, सुखदेव सा,ह गंभीरा राय, राम बुझावन, ठाकुर महावीरगोफ, वह भलाई कबाड़ी सुंदर खतवे, राम लखन गुप्ता, मथुरा मंडल, नन्नू मियां, सुखराम म्हारा, सुखदेव सिंह, जय मंगल सिंह, नवजाद सिंह, सुखन लोहार, छठु कानू, परसत तेली, बलदेव शूरि, बंगाली नुनिया बुधन कहार गूगल धोबी इत्यादि का शहादत दिवस समारोह का आयोजन जननायक कर्पूरी ठाकुर अत्यंत पिछड़ा वर्ग छात्रावास सीतामढ़ी के प्रांगण में मंच के संयोजक विनोद बिहारी मंडल की अध्यक्षता में मनाया गया संचालन सह संयोजक पूर्व सैनिक अनिल कुमार ने किया.
समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण करते हुए श्री अरुण कुमार सिंह जिला लोक अभियोजक सीतामढ़ी कोर्ट ने कहा कि शहीद कभी भी मरता नहीं है. उसकी कृति उसे अमर बना देता है उन्होंने जिलों के गौरव, शहीद रामफल मंडल सहित अन्य शहीदों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि झूठ बोलने के बार बार कहने पर भी रामफल मंडल मंडल कहने पर भी रामफल मंडल मंडल ने जज के सामने झूठ नहीं बोला और 23 अगस्त 1943 ईस्वी को भागलपुर सेंट्रल जेल में फांसी हो गई इसी जेल में 11 जनवरी 1944 ईस्वी को जुब्बा साहनी को फांसी हो गई. उन्होंने शहीद रामफल मंडल की जीवनी पाठ्य पुस्तकों में शामिल करने तथा शैक्षणिक संस्थानों का नाम रामफल मंडल के नाम करने की मांग की.
मुख्यातिथि संजय मलाकर संगठन प्रभारी ने कहा कि जिन उद्देश्यों के लिए देश के लोगों ने अपनी शहादत दी वह अभी अधूरा है उन्होंने रामफल मंडल सहित सभी शहीदों की जीवनी लिखने एवं स्मारक बनाने पर जोर दिया.
विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर आनंद किशोर एवं उमेश चंद्र झा ने कहा कि सभी शहीदों की कहानी को जन जन तक पहुंचाने एवं आने वाली नई पीढ़ियों को बताने पर बल दिया उन्होंने परेड मैदान को शहीद रामफल मंडल परेड ग्राउंड बनाने का मांग की.
धीरेंद्र पटेल जिला उपाध्यक्ष ने डुमरा स्टेडियम एवं नगर उद्यान का नाम अमर शहीद रामफल मंडल के नाम करने की मांग की .
मुकेश यादव छात्र राजद पूर्व जिला अध्यक्ष ने बथनाहा प्रखंड मुख्यालय में शहीद रामफल मंडल की प्रतिमा लगवाने की घोषणा की.
डॉक्टर प्रतिमा आनंद ने कहां की जो देश एवं समाज समाज अपने पूर्वजों एवं महापुरुषों के इतिहास एवं बलिदान को भूल जाता है वह गुलाम हो जाता है उन्होंने सभी लोगों से शहीदों के अधूरे काम को पूरा करने का आह्वान किया.
समारोह को बबलू मंडल कर्नल सुधीर कुमार सिंह,संजय संघर्ष सिंह,पुनीत बैठा,सहदेव राम, बिंदेश्वर पासवान, प्रोफेसर लल्लन राय, अशोक निराला,रवि शर्मा,राहुल मंडल,मदन राम, दशरथ ठाकुर, प्रोफेसर शशि भूषण सिंह, नीरज मंडल,निक्कू कुमार,लक्ष्मी राम, राकेश चंद्रवंशी, कृष्ण किशोर यादव, डॉक्टर प्रतिमा आनंद, रामप्रवेश सिंह, सुबोध बिहारी,संदीप कुमार,नितीश मंडल,राम प्रमोद साहनी,प्रेम सहनी, कमरुद्दीन नदाफ,गयासुद्दीन अंसारी,उमेश पासवान,राकेश राम, लक्ष्मी नगर सोसाइटी के मुकेश यादव सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया.