रांची: सप्ताह का हर दिन हिन्दू धर्म में किसी न किसी भगवान को समर्पित हैं और उसका विशेष महत्त्व भी हैं. जैसे मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित हैं. लेकिन मंगलवार को ही क्यों यह सवाल बहुत बार मन मे आता होगा.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मंगलवार के दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था और हनुमान जी मंगल ग्रह का नियंत्रण भी करते हैं इसलिए भी मंगलवार का दिन हनुमान जी की आराधना को समर्पित किया गया हैं. कहा जाता है हनुमान जी की पूजा मात्र से ही सारे कष्ट ,कलेश दूर हो जाते हैं. सच्चे मन से पाठ करने वाला जातक कभी मुसीबत में नही पड़ता, बजरंगबली सदैव उसकी रक्षा करते हैं. मंगलवार के दिन पूजा से आत्मविश्वास , शक्ति, साहस बढ़ता हैं. ऐसा कहा जाता है कि मंगलवार को व्रत करने वाले जातक की कुंडली मे मंगल ग्रह के निर्बल होने से आने वाले कष्ट दूर हो जाते हैं. मंगलवार का व्रत करने से भय, भूत-प्रेत, काली शक्तियों से निजात मिलती हैं.
ऐसे करें पूजा हनुमान जी होंगे प्रसन्न
-
- मंगलवार के दिन सफ़ेद रंग की गाय को गुड़ खिलाएं साथ ही हनुमान जी को भी गुड़ का भोग लगाएं.
- घर के मंदिर में हनुमान जी की तस्वीर के आगे चमेली के तेल का दीपक जलाएं.
- लाल रंग का चोला हनुमान जी को बहुत प्रिय हैं , लाल रंग का चोला चढ़ाकर भगवान को प्रसन्न करें.
- हनुमान जी राम जी के सबसे बड़े भक्त माने जाते हैं. इसलिए हनुमान जी की पूजा करते वक़्त राम का नाम भी ले इससे बजरंगबली प्रसन्न होते हैं.
- इसके अतिरिक्त हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाए. इसके पीछे मान्यता है कि सीता जी को राम जी की लंबी आयु के लिए सिंदूर लगते हुए एक बार हनुमान जी ने देख लिया था. उसके बाद उन्होंने राम जी की लंबी आयु के लिए अपने पूरे शरीर पर सिंदूर लगा लिया था.
- हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाने से रोगों और शारारिक व्याधियों से मुक्ति मिलती हैं. कहा जाता है की महिलाओं को सिंदूर नही चढ़ाना चाहिए इसके अतिरिक्त वो लाल फूल चढ़ा सकती हैं.
- मंगलवार को शाम के समय हनुमान जी को केवड़े का इत्र एवं गुलाब की माला या फूल चढ़ाएं और कोशिश करें कि खुद लाल रंग के वस्त्र पहनें. धन के लिए हनुमान जी को प्रसन्न करने का यह सबसे सरल उपाय है. माना जाता है कि प्रत्येकमंगलवार को हनुमान जी का सिंदूर से पूजन करने से समस्त दुखों से मुक्ति मिलती है.