रांची: मंगलवार को रांची नगर निगम के इंफोर्समेंट टीम एवं जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से कचहरी चौक से लेकर लालपुर एवं चर्च कंपलेक्स मैन रोड से सुजाता चौक तक अतिक्रमण मुक्त रांची अभियान चलाया.
अभियान के दौरान सड़क के दोनों तरफ से अवैध रूप से लगाए गए होर्डिंगस, पोस्टर, बैनर, ठेला -खोमचा, गुमती, बांस-बल्ली से बनाई गई अस्थाई संरचना, फल सब्जी विक्रेताओं को हटाया गया तथा अवैध रूप से वाहन पार्किंग करने वालों का वाहन जब्त किया गया.
अतिक्रमण करने के कारण नाइस फर्नीचर तथा अन्य पर जुर्माना भी लगाया गया. अभियान के दौरान सड़क किनारे भवन निर्माण सामग्री पाए जाने पर एवं अतिक्रमण के कारण कुल जुर्माना राशि 16,700 प्राप्त हुआ तथा सड़क पर गंदा पानी बहाने के कारण 5000 हजार का चालान काटा गया.
अभियान के क्रम में पुराना टायर, बांस-बल्ली, दो आयरन काउंटर, पोस्टर, होल्डिंग्स जब्त कर बकरी बाजार स्टोर भेजा गया.
रांची नगर निगम ने अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी भी दी है कि सार्वजनिक या सरकारी संपत्ति में किसी भी प्रकार का बैनर पोस्टर होर्डिंग्स, साइनेज बोर्ड, मोनोपोल, भवन निर्माण सामग्री, अवैध पार्किंग या अतिक्रमण पाए जाने पर झारखंड नगर पालिका अधिनियम 2011 एवं प्रॉपर्टी डिफेसमेन्ट एक्ट के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि नगर निगम की टीम शहर के विभिन्न चौक चौराहों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए लगातार अभियान चला रही है.