धनबाद : जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बनने पर कोयलांचल धनबाद में जशन मनाया जा रहा है. सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह की घोषणा के बाद झारखंड में जश्न का माहौल है. वहीं धनबाद के भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा के जिला अध्यक्ष और भाजपा के विधायक राज सिंहा समेत कई भाजपाई ने जमकर आतिशबाजी की अरे एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया.
Also Read This:- हमारे लिए आज दोहरी खुशी का दिन, कश्मीर से धारा 370 हटने को है और आयुष्मान भारत योजना से जुड़ा टी.एम.एच अस्पताल : रघुवर दास
आपको बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के ऐतिहासिक फैसले के बाद जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया गया है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बन गए हैं. संसद में सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह की घोषणा के बाद पूरे देश के साथ-साथ कोयलांचल में भी जश्न का माहौल है. लोग चौक-चौराहों पर मिठाइयां बांटकर खुशियां मना रहे हैं.