रांची: राज्य सरकार ने शैलेश कुमार सिंह को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग का प्रधान सचिव बनाया है। वे पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे। इसके अलावाश्रम विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरूण एक्का को सूचना प्रौद्योगिकी का अतिरिक्त प्रभार, पलामू के प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार झा को दक्षिणी छोटानागपुर के प्रमंडलीय आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार और एनएचआरएम के अभियान निदेशक शैलेश चौरसिया को निदेशक उच्च शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। वहीं आइएफएस अफसर सर्वेश सिंघल को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। कार्मिक ने मंगलवार को इसका आदेश जारी कर दिया।