बीआर 01 जीबी 8311 नंबर ट्रक गुवाहाटी से पटना लेकर जा रहा था गांजा, वैशाली में होनी थी डिलीवरी
गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
मुंगेर: मुंगेर पुलिस ने तारापुर लखनपुर में सुल्तानगंज देवघर मुख्य मार्ग पर छापेमारी कर एक ट्रक से 2 क्विंटल गांजा बरामद किया. गांजा गुवाहाटी से पटना ले जाया जा रहा था, बरामद गांजा का बाजार मूल्य लगभग ₹40लाख बताया जा रहा है. वहीं पुलिस ने इस गांजे की बरामदगी के साथ ही गांजा तस्कर के बड़े नेटवर्क का खुलासा करते हुए अगरतला के स्वदेश घोष सहित चालक व खलासी को गिरफ्तार किया.पूछताछ में पुलिस को यह भी पता चला कि इस अवैध कारोबार का मुख्य सरगना वैशाली जिले का सुजीत राय है, जो बिहार ही नहीं यूपी झारखंड सहित अन्य सीमावर्ती जिलों में गांजा की सप्लाई करता है.पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी लिपि सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि असम के गुवाहाटी से एक ट्रक में गांजा लोड कर लाया जा रहा है. सूचना मिलने पर शैलेश कुमार के नेतृत्व में गठित जिला सूचना इकाई और तारापुर थाना की टीम एसडीपीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में तारापुर स्थित लखनपुर में सुल्तानगंज देवघर मुख्य मार्ग पर पुलिस सक्रिय हो गई.
इस बीच लाइन होटल पर दंडाधिकारी की मौजूदगी में एक संदिग्ध ट्रक की तलाशी ली गई. ट्रक के केबिन में बनाए गए एक बॉक्स में गांजा बरामद किया गया. ट्रक के केबिन बॉक्स में बनाए गए सेफ बॉक्स में से 32 पैकेट गांजा मिला. जिसमें 5-5 किलो गांजा के 28 पैकेट और 15 किलो गांजा के 4 पैकेट थे.
इस दौरान ट्रक ड्राइवर पटना जिला के अथमलगोला थाना क्षेत्र के कमरा पर गांव निवासी नीतीश कुमार राय व खलासी भुनेश्वर ठाकुर जो ड्राइवर के गांव का ही था तथा अगरतला निवासी स्वदेश घोष को गिरफ्तार कर लिया गया. इस छापेमारी दल में एसडीपीओ तारापुर पंकज कुमार, जिला सूचना इकाई प्रभारी सह कासिम बाजार थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार, तारापुर थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी व जवान शामिल थे.