पूर्व केंद्रीय मंत्री व भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता सुषमा स्वराज का निधन हो गया है. मंगलवार देर शाम उन्होंने AIIMS में अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि जब उनको अस्पताल ले जाया गया था तभी उनका निधन हो चुका था.
सुषमा स्वराज के निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. देश के सभी जानी-मानी हस्तियों ने उनके निधन पर ट्विटर के जरिए शोक व्यक्त किया है.
राजनेताओं ने दी श्रद्धांजलि-
सुषमा स्वराज के निधन पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने शोक जताते हुए ट्वीट किया कि “सुषमा जी का निधन निजी क्षति है. उन्होंने देश के लिए जो किया, उसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. दुख की इस घड़ी में मेरी सांत्वना उनके परिवार और समर्थकों के साथ है. ओम शांति.”
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शोक जताते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, “श्रीमती सुषमा स्वराज के निधन के बारे में सुनकर बहुत धक्का लगा. देश ने एक बहुत ही प्रिय नेता को खो दिया है, जो सार्वजनिक जीवन में गरिमा, साहस और अखंडता की प्रतीक बनी. हमेशा दूसरों की मदद करने के लिए तैयार, वह भारत के लोगों के लिए अपनी सेवा के लिए हमेशा याद की जाएंगी.”
लोकसभा अध्यक्ष ओम जी ओम बिरला ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताया. बिरला ने कहा “दुनियाभर में भारतीय संस्कृति की प्रखर राजदूत थीं सुषमा जी. भारतीय राजनीतिक क्षितिज का चमकता हुआ सूर्य आज श्रीमती सुषमा स्वराज जी के रूप में अस्त हों गया है. वह एक कुशल प्रशासक और संवेदनशील राजनेता थी. वह एक ओजपूर्ण वक्ता के साथ ही शालीन एवं सजग व्यक्तित्व थी. आज देश ने एक बहुमूल्य राजनेता को खो दिया है.”
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्विटर के माध्यम से शोक व्यक्त किया.उन्होंने कहा ..बीजेपी की वरिष्ठ नेता व केन्द्रीय मंत्री रही श्रीमती सुषमा स्वराज के अचानक निधन की खबर अति-दुःखद है। वे काफी कुशल राजनीतिज्ञ व प्रशासक ही नहीं बल्कि एक अति-मिलनसार महिला थीं। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताया है.
गृहमंत्री अमित शाह ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताते ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, “सुषमा स्वराज जी का निधन भाजपा और भारतीय राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है. मैं समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से उनके परिजनों, समर्थकों व शुभचिंतकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को चिर शान्ति प्रदान करे. ॐ शांति शांति शांति.”
वहीं, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी शोक प्रकट किया है. उन्होंने लिखा, ‘पूर्व विदेश मंत्री, बहन सुषमा स्वराज जी के निधन की खबर से स्तब्ध और दुखी हूं. सुषमा जी ने अपना पूरा जीवन राष्ट्रसेवा को समर्पित किया, उनकी कमी हमें सदैव महसूस होगी. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति दे. ऊं शांति.’
खेल जगत के लोगों ने भी सुषमा स्वराज को दी श्रद्धांजलि-
गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, आकाश चोपड़ा और हर्षा भोगले ने ट्विटर के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है
अभिनेताओं ने भी दी श्रद्धांजलि-
बॉलीवुड सेलेब्स भी सुषमा स्वराज के निधन से सदमे में हैं. सभी ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
ट्वीट करने वालों में स्वरा भास्कर, आयुष्मान खुराना, बोमन ईरानी, श़बाना आज़मी, रितेश देशमुख शामिल हैं.