धनबाद : प्रेमिका को शादी का झांसा देकर यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया है. मामला कतरास थाना क्षेत्र के चैतूडीह का है, जो अब महिला थाना धनबाद तक पहुंच गया है. नाबालिक पीड़िता की माने तो पड़ोस के निवासी 25 वर्षीय वीरेंद्र तुरी ने गत वर्ष जनवरी में शादी करने का वादा कर चेन्नई भी ले गया.
Also Read This:- बंदूकधारियों ने होंडुरास में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की हत्या की
इस दौरान लगभग डेढ़ वर्ष तक साथ मे रखकर शारीरिक सम्बन्ध भी बनाया. जिसके बाद पीड़िता ने एक बच्चे को भी जन्म दिया है. आखिरकार 25 जुलाई 2019 को धनबाद स्टेशन पर पीड़िता को छोड़कर उसका प्रेमी वीरेंद्र तुरी भाग गया. तब जाकर पीड़िता अपने बच्चे के साथ अपनी मां के घर पहुंची है. पीड़ित द्वारा अपने प्रेमी को फोन करने पर धमकी के सिवा और कुछ नहीं मिला.
फिलहाल हेल्पलाइन की मदद से धनबाद महिला थाना के दर्जं कर ली गयी है. बहरहाल प्यार में धोखा खाये इस पीड़िता का भविष्य क्या होगा, यह कहना नामुमकिन है पर पीड़िता को अब कानून से ही एक आस बची है जो इसका घर बसा सकें.