रांचीः झारखंड राज्य आवास बोर्ड रांची के अरगोड़ा, हरमू और बरियातू में स्थित 245 फ्लाइट और घरों को लॉटरी के माध्यम से बेचेगा. बोर्ड ने इसके लिए लोगों से आवेदन मांगा है. 4 सितंबर से 17 सितंबर तक रांची, जमशेदपुर और धनबाद में आवेदन की बिक्री की जाएगी. पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र 5 सितंबर से 17 सितंबर तक विभिन्न प्रमंडल में स्थित बोर्ड के कार्यालय में जमा होगा. 21 सितंबर को सुबह 11:30 बजे संबंधित घर और फ्लैट के आवंटन के लिए लॉटरी निकाली जाएगी. बोर्ड ने घर और फ्लैट के आवंटन के लिए आय का मापदंड तय करने के साथ संबंधित कागजात को जमा करने का निर्देश दिया है. सभी घर और फ्लैट के लिए अलग-अलग मूल्य निर्धारित किया गया है. आवेदन के साथ आवेदकों को निर्धारित मूल्य की 10 फीसदी राशि का डिमांड ड्राफ्ट बोर्ड के एमडी के नाम पर जमा करना होगा.
रांची में घर से लेकर अल्प और उच्च वर्ग का फ्लैट उपलब्ध
रांची के अरगोड़ा क्षेत्र में उच्च वर्गीय 2100 वर्ग फीट क्षेत्रफल का एक घर जिसकी कीमत 90.28 लाख रुपए रखी गई है. हरमू में दो 21 वर्ग फीट क्षेत्रफल का उच्च वर्गीय मकान जिसकी कीमत 87.97 लाख रुपए रखी गई है. चार उच्च वर्गीय फ्लैट जिसका क्षेत्रफल 1319 वर्ग फीट से 1650 वर्ग फीट है. इसकी कीमत 58.94 लाख से 64.35 रखी गई है. हरमू और अरगोड़ा में मध्यमवर्गीय 12 फ्लैट, नवनिर्मित 10 फ्लैट, अल्प आय वर्गीय 18 फ्लैट, मध्यमवर्गीय चार मकान, पांच ईडब्ल्यूएस मकान, 5 मध्यमवर्गीय तीन मंजिला फ्लैट, एक मध्यमवर्गीय मकान, 32 अल्प आय वर्ग फ्लैट और 5 जनता फ्लैट का आवंटन होगा.
धनबाद और जमशेदपुर में भी फ्लैट और मकान का होगा आवंटन
रांची के अलावा जमशेदपुर के आदित्यपुर स्थित कुल्लूपतंगा में 43 मध्यमवर्गीय फ्लैट और 57 अल्प आयवर्ग के फ्लैट का आवंटन होगा. वहीं धनबाद में 4 उच्चवर्गीय मकान, 12 उच्चवर्गीय फ्लैट, 10 मध्यमवर्गीय फ्लैट, 5 जनता फ्लैट और 36 आईएसएचएस फ्लैट का आवंटन होगा.
3 लाख सालाना आय वाले आर्थिक रूप से कमजोर की श्रेणी में
नगर विकास विभाग द्वारा तय किए गए वार्षिक आय के आधार पर ही घर और फ्लैट का आवेदन किया जा सकता है. आर्थिक रूप से कमजोर आवेदक के लिए सालाना आय 3 लाख रुपए तक होना अनिवार्य है. वहीं अल्प आय वर्ग के लिए 300001 रुपए से 600000 रुपए तक सालाना, मध्यम आय वर्ग के लिए 600001 से 1200000 रुपए सालाना, उच्च आय वर्ग के लिए 1200001 रुपए से अधिक का सालाना आय होना अनिवार्य है.