राजधानी को लगानी पड़ी 535 किलोमीटर की दौड़ी
रांची : एक युवती के आगे भारतीय रेल झुक गया. इसके कारण राजधानी एक्सप्रेस को 535 किलोमीटर की दौड़ लगानी पड़ी. ऐसा झारखंड की राजधानी रांची की रहने वाली एक युवती की वजह से हुआ. इसके बाद पूरी सुरक्षा के साथ रेलवे ने अकेले उसे उसके गंतव्य तक पहुंचाया.
जानकारी के मुताबिक रांची के एचइसी कालोनी की रहने वाली अनन्या बीएचयू में एलएलबी की पढ़ाई करती हैं. बुधवार की रात वह रांची आने के लिए मुगलसराय (दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन स्टेशन) से राजधानी एक्स प्रेस के कोच बी-3 के 51 नंबर सीट पर सवार हुई थी. रात में ही वहां घोषणा हुई थी कि ट्रेन डायवर्ट होकर चलेगी. डाल्टनगंज और टोरी वाले रूट के बजाए इसे गया और गोमो होकर चलाया जाएगा, लेकिन जब सुबह नींद खुली तब ट्रेन डाल्टनगंज में खड़ी देख वह हैरान हो गई. क्योंकि दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर घोषणा हो चुकी था कि ट्रेन बदले रूट से चलेगी. रेलवे ट्रैक टाना भगत सैकड़ों की संख्या में अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत थे. वे लोग रेलवे ट्रैक पर बैठे हुए थे. इसके कारण डाल्टनगंज में ट्रेन घंटों खड़ी रही.
इस बीच स्टेशन के बाहर कुछ खटारा बसों में रेलवे ने राजधानी के यात्रियों को बैठाना शुरू कर दिया. सभी यात्रियों सहित कोच अटेंड अभी उतर कर उसमें चले गए, लेकिन अनन्या अपनी जिद पर अड़ी रही कि यात्री को रांची तक पहुंचाना रेलवे की जिम्मेदारी है. वह अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग सकती. यही कहते हुए वह कोच के अंदर बैठी रही. कोई उसकी सुनने वाला नहीं था. इसके बाद बार-बार कभी रेलवे के लोग तो कभी कुछ यात्री अंदर आ उसे यह कहते उतारने के प्रयास में लगे थे कि सिर्फ उसकी खातिर ही ट्रेन नहीं चलेगी. वह अपनी जिद छोड़ दे. इसके बावजूद अनन्या ने अपनी जिद नहीं छोड़ी. उसका कहना था कि राजधानी से रांची तक का टिकट लिया है. रेलवे का दायित्व है कि वह उसे उसके गंतव्य स्थान तक पहुंचाए.
जानकारी के अनुसार रेल महकमे ने रेलवे बोर्ड से संपर्क किया. उसके बाद शाम में ट्रेन अकेले लेकर उसे रांची के लिए रवाना हुई. उसकी सुरक्षा के लिए एस्कॉर्ट पार्टी भी दी गई. राजधानी एक्सप्रेस को डाल्टनगंज से सीधे रांची आना था. डाल्टनगंज से ट्रेन के जरिए रांची की दूरी 308 किलोमीटर है. लेकिन युवती ने राजधानी से ही रांची जाने की जिद की तो आखिरकार एक युवती की जिद के आगे रेलवे बोर्ड को झुकना पड़ा. ट्रेन को गया ले जाकर गोमो और बोकारो होकर रांची लाना पड़ा. डाल्टनगंज से गया 217 किलोमीटर व गया से बोकारो 202 किलोमीटर और बोकारो से रांची 116 किलोमीटर यानी कुल 535 किलोमीटर का सफर राजधानी ने एक युवती अनन्या को लेकर किया. ट्रेन रात 1.45 बजे रांची स्टेशन पहुंची. 930 यात्रियों में 929 को रेलवे डालटनगंज से बसों से गंतव्य की ओर पहले ही रवाना कर चुकी थी.