रांची : तुपुदाना पुलिस ने इलाके से मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर 3 कुख्यात नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.इन नक्सलियों के कारण इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ था.
Also Read This : बदल रहा है झारखंड-4 : कोर कैपिटल एरिया के आठ एकड़ में बनाया गया है झारखंड हाईकोर्ट परिसर
गिरफ्तार नक्सलियों में से एक नक्सली ,PLFI के एरिया कमांडर जूनूल उर्फ भेंगरा पर पुलिस ने 1 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था.फिलहाल पुलिस नक्सलियों से पूछताछ कर रही है.