रवि सिंह,
गोरखपुर: तहसील क्षेत्र के -गगहा थाना अंतर्गत ग्राम सभा पोखरी गांव के दुबे पूरा में बीते 23 अगस्त को महुए के पेड़ को लेकर दो सगे भाइयों में हुए विवाद के दौरान हेमलता पत्नी अरविंद व हर्ष पुत्र अरविंद दूबे की लाठी डंडों व धारदार हथियार से पीटकर हत्या कर दी गयी थी.
जिसमें अरविंद दूबे की तहरीर पर 10 लोगों के खिलाफ धारा 147,148,149,302,504,506,352,34 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें 9 लोग जेल जा चुके थे. रामानंद शुक्ला फरार चल रहे थे.
शनिवार की सुबह 7 बजे थाना प्रभारी गगहा राज प्रकाश सिंह, एस आई प्रधान यादव का वंश नारायण गौंड, दीपू कुंवर,रमेश प्रसाद ने मुखवीर की सुचना पर हत्या के आरोप में वांछित अभियुक्त रामानंद शुक्ला पुत्र स्व कौशल निवासी पानापार वांसगांव को कौड़ी राम चौराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.