हैदराबाद: हैदराबाद के राजेंद्रनगर पुलिस स्टेशन इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक रिटायर्ड आर्मी अफसर की डॉक्टर पत्नी ने चाकू मारकर उनकी हत्या कर दी. हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है. फ़िलहाल पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है
आर्मी के रिटायर्ड कर्नल विशाल दीवान बंडलागुड़ा जागीर कॉर्पोरेशन में स्थित P&T कॉलोनी के मेपल टाउन में रहते हैं. उनका मकान नंबर 129 है. कल रात उनकी डॉक्टर पत्नी सबिता रोशन ने चाकू से हमला करके कर्नल विशाल की हत्या कर दी. पति के चिल्लाने की आवाज़ सुनकर आस-पड़ोस लोगों ने पुलिस को सूचित किया.
शव को पोस्टमार्टम के लिए उस्मानिया अस्पताल भेजा गया है. हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है. इसके पीछे कोई पारिवारिक विवाद हो सकता है. पुलिस ने पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. राजेन्द्रनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर तहकीकात कर रही है.