रांची : हटिया राउरकेला रेलखंड बानो के कानारोंवा पर देर रात 12 बजे रेल कर्मियों के साथ उग्रवादियों ने मारपीट की है. बताया जा रहा है कि 10 से 12 की संख्या में हथियार से लैस उग्रवादियों ने केबिन मैन सहित कई रेल कर्मियों को पीटा है.
Also Read This : पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता … तीन कुख्यात नक्सलियों को किया गिरफ्तार
इस दौरान उग्रवादियों ने सभी रेलकर्मियों के मोबाइल फोन भी ले लिए.फिलहाल घायल रेलकर्मियों का इलाज हटिया रेल अस्पताल में चल रहा है.