रंजीत कुमार,
सीतामढ़ी: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेताओं का क्षेत्र भ्रमण इन दिनों जारी है. इसी बीच सीतामढ़ी के बाजपट्टी विधानसभा की JDU की विधायिका रंजू गीता को भी जनता के बीच जनसंपर्क अभियान के दौरान उनके सवालों का सामना करना पड़ा. जनता के सवाल का जवाब देने के बजाये जदयू विधायिका रंजू गीता उल्टे उसपर ही भड़क गईं. विकास के मुद्दे पर जब उनसे सवाल किया गया तो वह झल्लाते हुए युवाओं को ही बुरा-भला कहने लगी.
दरअसल, जेडीयू की विधायक रंजू गीता का एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इसी वीडियो में एमएलए रंजू गीता एक युवक के सवाल पर भड़कती हुई नजर आ रही हैं. वायरल वीडियो में एक शख्स उनसे विकास को लेकर सवाल करता हुआ दिखाई दे रहा है. युवक के सवाल का जवाब देने के बजाये रंजू गीता युवाओं को ही खरी-खोटी सुनाने लगी.
सड़क पर जलजमाव आदि की समस्या को लेकर वायरल वीडियो में रंजू गीता यह कहते हुए दिखाई दे रही हैं कि क्या हम खुद कुदाल चलाएं ? अभी यानी कि आजकल के युवाओं का दिमाग दूसरे ढंग से काम कर रहा है,15 साल में बहुत विकास हुआ है.