रांची : लालपुर थाना पुलिस ने देशी कट्टा लहराने वाले युवक को कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. दो भाइयों के आपसी जमीन विवाद में युवक ने देशी कट्टा लहराते हुए की मारपीट थी.
Also Read This:- रांची आ रही राजधानी एक्सप्रेस में लड़की से छेड़खानी का मामला, ट्वीट कर रेलमंत्री को दी जानकारी
लालपुर थाना में शिकायत के बाद कार्यवाही की गई.