रांची : पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर राज्यपाल दÑौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शोक जताया है. राज्यपाल ने अपने शोक संदेश में कहा है कि बड़ी बहन सुषमा स्वराज एक प्रखर वक्ता, विदूषी एवं भारतीय राजनीति में ऐसी अद्भूत व्यक्तित्व थीं जिसका पूरा विपक्ष भी प्रशंसा करता था. वे ममता की प्रतिमूर्ति थीं जो खराब स्वास्थ्य होने पर भी व्यक्ति के न्याय के लिए सक्रियता के साथ कार्य करती थीं. सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को त्वरित न्याय दिलाने के लिए चर्चित थीं. वे विश्व की सबसे चर्चित एवं लोकप्रिय नेताओं में अहम थी. उनके प्रशंसक भारत ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व में है. वे करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत रही हैं. उनके निधन से संपूर्ण जनमानस मर्माहत है. सुषमा स्वराज से जब भी मुलाकात होती थी तो वे विभिन्न बिंदुओं पर संजीदगी से चर्चा करती थीं।.सदैव मानव कल्याण के प्रति चिंतनशील रहती थीं. ऐसी महान आत्मा को ईश्वर चिरशांति प्रदान करें एवं उनके परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें.
Also Read This : उग्रवादियों ने बानो रेलखंड के रेलकर्मियों के संग की मारपीट, घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
इधर , मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अत्यंत भारी मन से कहा कि देश की पूर्व विदेश मंत्री, बहन सुषमा स्वराज के निधन की खबर से स्तब्ध और दुखी हूं. सुषमा जी ने अपना पूरा जीवन राष्ट्रसेवा को समर्पित किया, उनकी कमी हमें सदैव महसूस होगी. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को यह दु:ख सहन करने की शक्ति दे.