कोयंबटूर: शहर में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की वजह से एक इमारत ढह गई और इसकी चपेट में आकर एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई. पांच अन्य लोगों को बचा लिया गया है.
पुलिस ने सोमवार को बताया कि चेट्टी वेढ़ी में रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे एक मंजिला इमारत के ढहने से भूतल पर मौजूद दो लोगों सहित कुल आठ लोग मलबे में फंस गए.
पुलिस, दमकल और बचाव कर्मियों को मलबे में से लोगों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. जिला कलेक्टर के. राजामणि और पुलिस आयुक्त सुमित सरन बचाव अभियान पर नजर बनाए हुए हैं.
पुलिस ने बताया कि एक महिला और एक पुरुष की हादसे में मौत हो गई. छह वर्षीय बच्चे सहित पांच लोगों को बचाया गया है और अन्य की तलाश जारी है.
शहर में शाम से आधी रात तक भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं थी.