आज का पंचांग, आपका दिन शुभ (मंगलमय) हो
====================
●कलियुगाब्द……..5122
●विक्रम संवत्……2077
●शक संवत्………1942
●रवि……..दक्षिणायन
●मास…………..अश्विन
●पक्ष……………..कृष्ण
●तिथी……………षष्ठी
रात्रि 12.01 पर्यंत पश्चात सप्तमी
●सूर्योदय..प्रातः 06.11.59 पर
●सूर्यास्त..संध्या 06.37.26 पर
●सूर्य राशि……….सिंह
●चन्द्र राशि……….मेष
●गुरु राशि……..भरणी
●नक्षत्र………….धनिष्ठा
प्रातः 08.24 पर्यंत पश्चात कृत्तिका
●योग………..व्याघात
संध्या 05.26 पर्यंत पश्चात हर्षण
●करण………….गरज
प्रातः 10.51 पर्यंत पश्चात वणिज
●ऋतु…………..शरद
●दिन……….मंगलवार
====================
★★ आंग्ल मतानुसार :-
08 सितम्बर सन 2020 ईस्वी.
====================
★★ तिथी विशेष:-
” षष्ठी श्राद्ध “
====================
★ शुभ अंक………7
★ शुभ रंग……..सफ़ेद
====================
★★ अभिजीत मुहूर्त :-
दोप 11.59 से 12.48 तक.
====================
★★ राहुकाल :-
दोप 03.28 से 05.01 तक.
====================
★★ दिशाशूल :-
उत्तरदिशा – यदि आवश्यक हो तो गुड़ का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें .
====================
★★ चौघडिया :-
प्रात: 09.18 से 10.51 तक चंचल
प्रात: 10.51 से 12.23 तक लाभ
दोप. 12.23 से 01.55 तक अमृत
रात्रि 08.00 से 09.28 तक लाभ.
====================
★★ आज का मंत्र :-
.. ॐ सुगोत्रायै नमः ..
====================
★★ सुभाषितानि :-
अनशनमूनोदरता वृत्तेः संक्षेपणं रसत्यागः .
कायक्लेशः संलीनतेति बाह्यं तपः प्रोक्तम् ॥
◆ अर्थात :- अनशन, कम खुराक, वृत्ति को संकोरना, रसत्याग, काया को कष्ट देना, और संलीनता – ये सब बाह्य तप कहे गये हैं .
====================
★★ आरोग्यं :-
◆ कान का दर्द :- अदरक का रस कान में डालने से कान के दर्द, बहरेपन एवं कान के बंद होनेपर लाभ होताहै.
◆ कान में आवाज होने पर :- लहसुन एवं हल्दी को एक रस करके कान में डालने पर लाभ होता है. कान बंद होने पर भी यह प्रयोग हितकारक है.
◆ कान में कीड़े जाने पर :- दीपक के नीचे का जमा हुआ तेल अथवा शहद या अरण्डी का तेल या प्याज का रस कान में डालने पर कीड़े निकल जाते हैं.
◆ कान के सामान्य रोग :- सरसों या तिल के तेल में तुलसी के पत्ते डालकर धीमी आँच पर रखें. पत्ते जल जानेपर उतारकर छान लें. इस तेल की दो-चार बूँदें कान में डालने से सभी प्रकार के कान-दर्द में लाभ होता है.