रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक आज नई दिल्ली में होने जा रही है. इस बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास भाग लेंगे. सीएम रायपुर से सीधे दिल्ली निकल गए हैं. एक निजी समारोह में शिरकत करने के लिए सीएम शुक्रवार दोपहर बाद रायपुर गए थे.
बताया गया कि नीति आयोग की इस बैठक में झारखंड में चल रही केंद्रीय योजनाओं और लटकी परियोजनाओं पर फैसला लिया जा सकता है. पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की इस बैठक में राज्य के समेकित विकास के लिए सीएम अपनी बात रखेंगे.
बैठक में सीएम के साथ मुख्य सचिव भी मौजूद रहेंगे. झारखंड का पूरा फोकस कृषि पर रहेगा. झरिया पुनर्वास पर भी अहम निर्णय लिया जा सकता है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने धनबाद के झरिया में कोयला खदानों के भूमिगत आग वाले इलाकों का दौरा किया था. वो यहां की वर्तमान स्थिति और पुनर्वास योजनाओं का भौतिक आंकलन करने पहुंचे थे.