कोडरमा: कोडरमा जिलान्तर्गत चंदवारा थाना क्षेत्र के बेंदी पंचायत के ग्राम ओकरचुंवा से फरार चल रहे नक्सली विजय तुरी को बुधवार को चंदवारा थाना प्रभारी कन्हैया सिंह के नेतृत्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वह विगत दो वर्ष पूर्व बेंदी पंचायत के ओकरचुंवा के बायें लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर दक्षिण के तरफ बीहड़वा जंगल स्तिथ नाला की ओर कच्चे सड़क के रास्ते में बम ब्लास्ट व दर्जनों केन बम भी प्लांट का आरोपी था, जिसमें कुल 11 नक्सली शामिल थे। इसे लेकर चंदवारा थाना अंर्तगत बेंदी के ही दो नामजद अभियुक्त थे, जिसमें बेंदी के प्रभु भुईयाँ (पूर्व मुखिया), जो कुछ माह पूर्व ही बिहार राज्य की पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा दूसरा अभियुक्त नक्सली विजय तुरी, पिता चतुर्भुज तुरी (चंदवारा कांड संख्या 42/17 को17 अगस्त 2017 धारा 3/4/5 विस्फोटक अधिनियम 1908 एवं 17 सीएल एक्ट के तहत) आरोपी था तथा काफी समय से फरार चल रहा था। वहीं गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की सुबह चंदवारा थाना प्रभारी कन्हैया सिंह, एसआई अनिल सिंह, एएसआई सुबोध कुमार ओझा, निशान्त अहमद व सैप के जवानों ने उसे गिरफ्तार कर लिया।