★ मेष :- किसी अपने ही वाले व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. नकारात्मकता रहेगी. यात्रा में जल्दबाजी न करें. क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें. आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है. व्ययवृद्धि होगी. दूसरों के कार्य कर पाएंगे.
★ वृष :- व्यावसायिक कार्य के लिए लंबी यात्रा की योजना बनेगी. पार्टनरों का सहयोग प्राप्त होगा. डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है. निवेश शुभ रहेगा. धनलाभ में वृद्धि के योग हैं. कारोबार अच्छा चलेगा. पारिवारिक सुख-शांति बनी रहेगी. जल्दबाजी न करें.
★ मिथुन :- मित्रों का सहयोग लाभ में वृद्धि करेगा. कारोबार अच्छा चलेगा. नए काम मिलने की संभावना है. आय के स्रोत बढ़ेंगे. घर-बाहर सभी तरफ से सहयोग प्राप्त होंगे. रुके कार्य पूर्ण होंगे. भाग्य की अनुकूलता है. भरपूर प्रयास करें. नौकरी में सफलता मिलेगी.
★ कर्क :- राजकीय सहयोग प्राप्त होगा. रुके कार्यों में गति आएगी. किसी तीर्थयात्रा की योजना बनेगी. प्रभावशाली व्यक्तियों से मेलजोल बढ़ेगा. तंत्र-मंत्र में रुझान रहेगा. व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा. व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य नरम हो सकता है.
★ सिंह :- झंझटों में न पड़ें. वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग में लापरवाही न करें. आय में कमी हो सकती है. धनहानि की आशंका बनती है. न चाहकर भी विवाद हो सकता है. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. दूसरों की अपेक्षा बढ़ेगी.
★ कन्या :- कारोबार में वृद्धि होगी. आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं. पारिवारिक सुख-शांति बनी रहेगी. राजकीय सहयोग प्राप्त होगा. धन प्राप्ति सुगम होगी. कुंआरों को वैवाहिक प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है. व्यय होगा. भाइयों का सहयोग समय पर मिलेगा.
★ तुला :- रोजगार में वृद्धि होगी. आय के नए स्रोत मिलेंगे. कोई बड़ा काम होने से प्रसन्नता में वृद्धि होगी. नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं. प्रतिद्वंद्विता कम होगी. वाणी पर नियंत्रण रखें. भाग्य की अनुकूलता रहेगी.
★ वृश्चिक :- पार्टी व पिकनिक का आनंद प्राप्त होगा. स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा. व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य कमजोर हो सकता है. बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे. संगीत इत्यादि में रुचि रहेगी. नए विचार मन में आएंगे. परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. लेन-देन में सावधानी रखें.
★ धनु :- थकान व कमजोरी रह सकती है. मेहनत अधिक होगी. नौकरी में अधिकारी की अपेक्षा बढ़ेगी. कोई नकारात्मक सूचना मिल सकती है. दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें. वाणी में हल्के शब्दों का प्रयोग न करें. व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा. आय में निश्चितता रहेगी.
★ मकर :- किसी बड़े कार्य के होने की संभावना है. प्रसन्नता में वृद्धि होगी. जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. सामाजिक कार्य करने के अवसर प्राप्त होंगे. मान-सम्मान मिलेगा. थोड़े प्रयास से अधिक लाभ होगा. आलस्य न कर भरपूर प्रयास करें.
★ कुंभ :- पुराने मित्र व रिश्तेदारों से मेल बढ़ेगा. संपर्क बनाएं. आय में वृद्धि होगी. व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य खराब हो सकता है. सभी तरफ से अच्छे समाचार प्राप्त होंगे. उत्साह व प्रसन्नता में वृद्धि होगी. काम में मन लगेगा. नौकरी में मातहतों का साथ मिलेगा.
★ मीन :- नए काम मिल सकते हैं. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा. नवीन वस्त्राभूषण पर व्यय होगा. मनोरंजक यात्रा की योजना बनेगी. राजकीय बाधा संभव है. अपेक्षित कार्य समय पर पूरे होने से प्रसन्नता रहेगी. नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा.