कुलगाम: जम्मू-कश्मीर में इन दिनों आतंकियों की धरपकड़ जारी है. इस दाैरान जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना ने इनपुट के आधार पर ज्वाॅइंट ऑपरेशन कल रात कुलगाम में जवाहर टनल के पास चलाया गया. इस दाैरान दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया और हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया. भारतीय सेना के अनुसार जम्मू से आ रहे ट्रक से 2 मैगजीन के साथ एक एके -47 राइफल, 3 मैगजीन के साथ एक एम 4 यूएस कार्बाइन, 12 मैगजीन के साथ छह चीनी पिस्तौल बरामद किए गए हैं. मामले की जांच अभी की जा रही है.
सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड से हमला
वहीं जम्मू-कश्मीर के त्राल में मंगलवार शाम को आतंकवादियों ने सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड से हमला बोल दिया. इस घटना में जवान बाल बाल बचे. अधिकारियों के मुताबिक गे्रनेड हमले में किसी जान-माल के नुकसान या घायल होने की सूचना नहीं है. जानकारी के मुताबिक आंतकवादियों ने सीआरपीएफ के 180 बीएन शिविर पर ग्रेनेड से हमला किया, लेकिन ग्रेनेड पहले ही कैंप के बाहर फट गया. इसके बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था जो देर रात तक चला था.