बुंडू : रांची टाटा रोड पर दशमफॉल थाना क्षेत्र के तैमारा घाटी में फोरलेन में पड़ने वाले चट्टान को गुरुवार की सुबह 10 से 1 बजे के बीच विस्फोट कर तोड़ा जायेगा. इस कारण 10 से 1 बजे के बीच रांची टाटा हाइवे पर वाहनों का आवागमन बाधित रहेगा.
Also Read This : पाकिस्तान ने निकाला भारतीय राजदूत को , द्विपक्षीय व्यापार किए निलंबित
उक्त जानकारी फोरलेन बनाने वाली भारत वाणिज्य इस्टर्न प्राइवेट लिमिटेड के साइड इंचार्ज सुबोध शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि चट्टान के कारण रोड निर्माण में परेशानी आ रही है. चट्टान को ब्लास्ट करते समय रांची टाटा मार्ग रुक-रुककर बाधित रहेगा. इस संबंध में उपायुक्त, रांची से अनुमति मिल गयी है.