धनबाद : तोपचांची के चलकरी गांव में आदम प्रजाति बिरहोर की मौत हो गई. बताया जाता है बुधवार को घर में बैठे-बैठे उन्हें चक्कर आने लगा. जिसके बाद उनके पुत्र भगत बिरहोर ने आनन-फानन में उन्हें तोपचांची पीएचसी में भर्ती कराया. जहां से बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच धनबाद भेजा गया. लेकिन पीएमसीएच पहुंचने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई. फूलचंद बिरहोर की उम्र 60 वर्ष बताई जा रही है.
Also Read This:- अनुच्छेद 370 हटाने से बखौलाया पाकिस्तान
बताया जाता है कि फूलचंद बिरहोर को चक्कर आने के बाद मुंह से झाग आने के बाद मौत हुई. जिससे आशंका व्यक्त की जा रही है, कि किसी जहरीले जंतु के काटने से उनकी मौत हुई. जिसकी जानकारी फूलचंद को नहीं हो सकी थी.
मालूम हो कि परिवार में कोई आय का जरिया नहीं था, पैसे की तंगी बनी हुई थी. अब उनके परिवार के सामने अंतिम संस्कार की जिम्मेवारी आ गयी है. जबकि उनकी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर बताई जाती है. बिरहोर के मौत के 12 घंटे गुजर जाने के बाद भी जिला प्रशासन का कोई अधिकारी या कर्मचारी नहीं आया. जबकि जिला प्रशासन बिरहोरों के उत्थान के लिए बड़े-बड़े दावे करते हैं. लेकिन फूलचंद बिरहोर का परिवार पीएमसीएच में सरकार के नुमाइंदों के आने की आस लगाए हुए बैठा हुआ है. उसे समझ नहीं आ रहा कि आगे क्या होगा और कैसे होगा.