रांची: लातेहार में प्रतिबंधित नक्सली संगठन जेजेएमपी और लातेहार पुलिस व झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ 214 और 11 सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ सदर थाना क्षेत्र के नरेश गढ़ जंगल में हुई.
मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान में एके-47 समेत अन्य हथियार गोली, बाइक, मोबाइल, वर्दी समेत कई सामान पुलिस ने बरामद किये.मुठभेड़ में दोनों ओऱ से कई राउंड भायरिंग हुई. इसमें किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है.
जवानों को भारी पड़ता देख उग्रवादी जंगल का फायदा उठा कर भाग निकले. मुठभेड़ के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है. पुलिस और अद्धसैनिक बल के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. एसपी प्रशांत आनंद के निर्देश पर सुरक्षा बल के जवान सर्च ऑपरेशन में निकले थे.