देवघर: केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री, भारत सरकार हरदीप सिंह पुरी (स्वतंत्र प्रभार) के देवघर आगमन पश्चात उनका स्वागत निर्माणाधीन देवघर एयरपोर्ट पर किया गया. इस दौरान गोड्डा सांसद निशीकांत दूबे, उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी कमलेश्वर प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक पीयुष पांडे व वरीय अधिकारियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया.
इस दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री, भारत सरकार हरदीप सिंह पुरी (स्वतंत्र प्रभार) द्वारा एयरपोर्ट परिसर में पूर्ण हो चुके और वर्तमान में चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर हवाई अड्डा परिसर में पौधारोपन किया गया.
साथ हीं निरीक्षण के क्रम में उन्होंने टर्मिनल भवन, एटीसी टावर, फायर स्टेशन, पावर स्टेशन, ऐयरपोर्ट स्टेशन के चहारदिवारी के पूर्ण हो चुके कार्यों का जायजा लिया गया. इसके अलावे हवाई अड्डा परिसर में बिजली, पानी, संचार सेवा, पुलिस पोस्ट, ड्रेनेज सिस्टम एवं अन्य सुविधाओं को लेकर एयरपोर्ट ऑथोरिटी के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया.
इसके अलावे मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री, भारत सरकार हरदीप सिंह पुरी (स्वतंत्र प्रभार) ने कहा कि बाबा की नगरी देवघर में हर साल करोड़ों श्रद्धालु पहुंचते हैं.
पर्यटन और आध्यात्म के दृष्टिकोण से यह स्थान काफी महत्वपूर्ण है. अभी तक यहां आने के लिए रेल मार्ग और सड़क मार्ग ही एक मात्र विकल्प हुआ करता था. कोरोना के कारण कार्य में थोड़ा विलंब हुआ है लेकिन नवंबर के प्रथम सप्ताह से देवघर से हवाई सेवाएं शुरू हो जायेंगी.
इसको लेकर जल्द हीं दिल्ली में संबंधित विभाग व सचिव स्तर की बैठक कर विमानों के परिचालन एवं उड़ान शुरू होने की तिथि घोषणा कर दी जायेगी. साथ हीं उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे के आस-पास रोजगार व व्यवसाय को बढ़ाने के उद्देश्य से ऐयरपोर्ट परिसर के समीप राज्य सरकार एवं एयरपोर्ट ऑथोरिटी के ज्वाइंट वेंचर से हवाई अड्डा के समीप एयरोसिटी बनाने के कार्य को किया जायेगा. इसको लेकर पूर्व में प्रस्ताव एयरोसिटी को लेकर बनाया गया था, जिसको लेकर एयरपोर्ट ऑथोरिटी के अध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है.
देवघर एयरपोर्ट में होंगी ये खूबियां-
देवघर एयरपोर्ट 657 एकड़ भूमि में फैला होगा और इसका टर्मिनल भवन 5130 स्क्वेयर मीटर क्षेत्र में बनाया जा रहा है. 2500 मीटर लंबे रनवे के साथ ये एयरपोर्ट एयरबस 320 आदि विमानों के ऑपरेशन के लिए बिल्कुल उपयुक्त रहेगा. टर्मिनल बिल्डिंग में छह चेक-इन काउंटर होंगे, एक आगमन प्वाइंट और भीड़भाड़ की स्थिति में 200 यात्रियों को संभालने की क्षमता होगी.
एयरपोर्ट का डिजाइन पर्यावरण के अनुकूल और अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस होगा. टर्मिनल बिल्डिंग का डिजाइन बाबा बैद्यनाथ मंदिर के शिखर से प्रेरित होगा. एयरपोर्ट के अंदर स्थानीय आदिवासी कला, हस्तशिल्प और स्थानीय पर्यटन स्थलों की तस्वीरें दिखाई जाएंगी, जो इस क्षेत्र की संस्कृति को दर्शाती हैं.
इस दौरान उपरोक्त के अलावे सचिव, नागरिक उड्डयन मंत्रालय भारत सरकार, प्रदीप सिंह खोरोला, चेयरमैन एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ एयरपोर्ट इंडिया, अरविंद सिंह, ई0डी0 इंजीनियर, एयरपोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ एयरपोर्ट इंडिया, एस0 श्रीकुमार, एयरपोर्ट डायरेक्टर, रांची, विनोद कुमार शर्मा, अपर समाहर्ता, देवघर चन्द्रभूषण प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर दिनेश कुमार यादव, प्रशिक्षु आई0ए0एस0 संदीप मीणा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, देवघर उमाशंकर प्रसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, देवघर रवि कुमार, एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ एयरपोर्ट इंडिया के संबंधित अधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे.