रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह राज्य के वित्त तथा खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने शुक्रवार को राजधानी रांची स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस कमेटी के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन किया.
इस मौके पर प्रोफेशनल कांग्रेस की राष्ट्रीय पदाधिकारी और स्टेट रिजनल को-ऑर्डिनेटर जरिता लैफतलोंग और झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस कमेटी के कार्यालय उदघाटन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथ के रूप में संबोधित करते हुए डॉ. उरांव ने कहा कि 1885 में कांग्रेस की स्थापना प्रोफेशनल लोगों ने ही की थी, पहली बैठक में 72 लोग बैठक में मौजूद थे, जिसमें वकील, डॉक्टर, इंजीनियर और अन्य प्रोफेशनल उपस्थित थे.
उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई और बाद में देश के विकास में प्रोफेशनल की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही, अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में प्रोफेशनल लोग फिर से कांग्रेस के बैनर तले एकजुट हो रहे है और सभी वर्गों का विकास कांग्रेस पार्टी की ओर लगातार बढ़ रहा है.
उन्होंने कहा कि भाजपा नेता देश में प्रेम की जगह घृणा फैला कर किसी भी तरह से सत्ता में बना रहने चाहते है. उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं पर खतरा उत्पन्न हुआ है, ऐसी स्थिति में सभी की एकजुटता जरूरी है. कांग्रेस पार्टी का मानना है कि कोई भी कानून बने, तो देश की जनता की इच्छा से बने और देश में धार्मिक सदभाव कायम रहे.
इस मौके पर प्रोफेशनल कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय पदाधिकारी और स्टेट रिजनल को-ऑर्डिनेटर जरिता लैफतलोंग ने कहा कि संगठन को प्रदेश कांग्रेस के हर नेताओं-कार्यकर्त्ताओं का सहयोग मिल रहा है, यह संतोष की बात है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार में लोगों का रोजगार छीना गया, उद्योग धंधे बंद हो गये है, लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है, इसके खिलाफ लोगों को एकजुट होने की जरूरत है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि सभी लोगों की एकजुटता की बदौलत केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ जोरदार आंदोलन की शुरुआत की जाएगी. उन्होंने कहा कि आज केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण व्यापारी वर्ग को काफी नुकसान उठाना पड़ा है, कांग्रेस कार्यकर्त्ता इन नीतियों के खिलाफ आंदोलन चला रहे है और जल्द ही लोगों को हक और अधिकार मिले, यह सुनिश्चित किया जाएगा.
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आम जनमानस के मतनिर्धारण और लोगों को एकजुट करने में प्रोफेशनल की भूमिका काफी अहम साबित होगी.
उन्होंने कहा कि आज चाहे डॉक्टर हो, इंजीनियर हो, वकील हो, मीडिया कर्मी , व्यवसायी हो, मजदूर हो, किसान हो या समाज के किसी भी तबके का कोई व्यक्ति हो, हर व्यक्ति को कहीं न कहीं मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि जिस तरह से पांच-छह महीने के दौरान देश में जिस तरह की स्थिति उत्पन्न हो गयी है, उससे लोगों में केंद्र सरकार से लोग खासे नाराज है.