कोलकाता : कोलकाता में 10 किलोग्राम ड्रग्स के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. इससे पहले तीन अगस्त को गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों से पूछताछ से मिली जानकारी के आधार पर कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स के कर्मियों ने बुधवार को ई.एम. बाईपास मार्ग पर साल्ट लेक स्टेडियम के पास से दो तस्करों – मोहिबुर रहमान और अस्सबुर हुसैन को गिरफ्तार किया था.
Also Read This : वीर चक्र के हकदार हो सकते है विंग कमांडर अभिनंदन
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “उनके कब्जे से याबा (एंफेटामाइन) की लगभग एक लाख गोलियां बरामद की गईं, जिनका वजन 10.369 किलोग्राम था. इनकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये है. ”
गुरुवार को कोलकाता की एक अदालत में आरोपियों को पेश किया जाएगा .