झारखंड के जलाशयों में पिछले वर्ष से 20 प्रतिशत कम है पानी
ब्यूरो चीफ
रांची
झारखंड की राजधानी समेत राज्य भर के प्रमुख जलाशयों और डैम में इस बार पानी नहीं भर रहा है. कम बारिश की वजह से ऐसा हुआ है. राजधानी के तीन डैमों में पिछले वर्ष की तुलना में तीन फीट से 12 फीट तक पानी का स्तर कम हुआ है. राज्य भर के 40 से अधिक डैम में इस साल 20 फीसदी पानी का स्तर गिरा है. केंद्रीय जल आयोग की तरफ से कहा गया है कि झारखंड समेत पूर्वी भारत में डैमों की स्थिति ठीक नहीं है. राज्य के मैथन, पंचेत, कोनार, तिलैया, तेनुघाट डैम में पानी का स्तर भी एक मीटर से 12 मीटर तक कम है.
Also Read This : बदल रहा झारखंड-5 : झारखंड के लिए एक अदभुत आधारभूत संरचना है मेगा स्पोटर्स कांप्लेक्स
राजधानी के लोगों को अक्तूबर से हो सकती है परेशानी
बारिश के जल का भंडारन नहीं होने से राजधानी रांची के लोगों को आनेवाले दिनों में पीने के पानी के संकट से जुझना होगा. राजधानी के 23 लाख की आबादी को रुक्का, हटिया और गोंदा डैम से पीने के पानी की आपूर्ति होती है. इन्हीं तीनों जलाशयों से 55 वार्डों में जलापूर्ति की जाती है. राज्य सरकार के अब तक के आंकड़े भी भयावह है. रुक्का डैम का जल स्तर 2018 की तुलना में तीन फीट कम है. हटिया डैम का जल स्तर 12 फीट तक कम हो गया है. डैम में मात्र 13.5 फीट ही पानी बचा है. गोंदा डैम की स्थिति भी कमोबेश ऐसी ही है. पेयजल और स्वच्छता विभाग के अधिकारी कम भंडारन को लेकर परेशान हैं. अवर प्रमंडल हटिया के कार्यपालक अभियंता रियाज आलम अभी से परेशानी में हैं, क्योंकि सबसे अधिक प्रभावित हटिया जलाशय से जुड़े इलाके ही होनेवाले है. यह दूसरी मर्तबा होगा, जब डैम से पीने के पानी की राशनिंग शुरू होगी. 2010 में भी एक वर्ष तक राशनिंग हुई थी. अधिकारियों का कहना है कि बारिश की रफ्तार काफी कम है. राजधानी के जलाशयों में पानी का स्तर अधिकतम स्तर तक पहुंचने के लिए भारी बारिश की आवश्यकता है.
पणबिजली परियोजना भी नहीं चल रही
राजधानी के रूक्का डैम से जुड़े सिकिदरी हाईडल प्लांट इन दिनों पानी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से नहीं चल रहा है. बिजली प्लांट के लिए रुक्का डैम से पानी लिया जाता है. एक दिन के उत्पादन के लिए एक फीट पानी की आवश्यकता होती है. फिलहाल डैम में इतना पानी नहीं है कि सरकार सिकिदरी हाईडल के लिए पानी जारी कर सके.
क्या है डैमों की स्थिति
डैम, जलाशय : 8 अगस्त 2019 का स्तर 2018 की तुलना में
रुक्का डैम, रांची 19.6 फीट 22.6 फीट
हटिया डैम 13.5 फीट 25.5 फीट
मैथन डैम 140.3 मीटर उपलब्ध नहीं
तेनुघाट डैम 258.14 मीटर उपलब्ध नहीं
पंचेत हिल डैम 123.21 मीटर उपलब्ध नहीं
कोनार डैम 413.92 मीटर उपलब्ध नहीं
तिलैया डैम 363.71 मीटर उपलब्ध नहीं