धनबाद. झरिया के सिंह नगर स्थित भूली क्वार्टर के समीप एक बंद पड़े आवास में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ. जिसके बाद इस धंधे से जुड़े अपराधियों ने ग्रामीणों पर फायरिंग कर दी. जिससे इलाके में अफरातफरी मच गयी. तीन गोलियां चलाई गयी हालांकि ये किसी को लगी नहीं. घटना की सूचना मिलते ही झरिया पुलिस मौके पर पहुंची व घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस व एक खोखा सहित एक मोटरसाइकिल बरामद किया. पुलिस ने घर में सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में एक महिला और उसकी बेटी को हिरासत में लिया है. फिलहाल पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.
Also Read This:- धनबाद के नगर निगम वार्ड सेवकों ने दिया सामूहिक इस्तीफा
ये है मामला :
घटना के सम्बंध में स्थानीय कैलाश भुईयां व संजय भुईयां ने बताया कि कुछ दिनों से सोनू भुईयां नामक व्यक्ति अपने आवास पर लड़के लड़कियां लेकर आ रहा था. जब मोहल्लेवासी ने विरोध किया था और दोबारा ऐसी हरकत न करने की बात कहीं. उस समय वह कुछ नहीं बोला और चला गया. लेकिन आज सुबह लगभग 7:30 बजे सोनू अपने 8 से 10 अज्ञात साथियों के साथ आया और उन लोगों के साथ मारपीट करने लगा. जब मोहल्ले वाला वहां पंहुचे तो सभी भागने लगे और इसी क्रम में फायरिंग की.
ग्रामीणों ने सोनू भुईयां, उसकी मां और उसकी बेटी पर बन्द पड़े आवास में सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाया. ग्रामीणों का कहना है कि ये लोग अपने आवास में हमेशा अनजान लड़के लड़कियों को लाते हैं और देह वयापार करवाते हैं. सुबह गोली चलाने के बाद सोनू भुईयां फरार है, पुलिस शिकायत के बाद कार्रवाई में जुटी है.