रिपोर्टर – ज्योत्सना
मूरी
मूरी हिन्डाल्को में मजदूरों को निकाले जाने के विरोध में मजदूर धरना – प्रदर्शन कर रहे हैं. हिन्डाल्को में साढ़े तीन सौ मजदूर लगे है काम पर , लेकिन मात्र 70 मजदूरों को हिन्डाल्को प्रबंधन काम पर रखने को तैयार है. इससे बड़ी संख्या में मजदूरों के घर परिवार में आर्थिक संकट मंडराने लगा है. विरोध में मजदूर हिंडालको गेट के सामने धरना करते हुए हिन्डाल्को के विरुद्ध नारा लगा रहे हैं.
Also Read This : जलाशयों और डैमों की स्थिति गंभीर, राजधानी के तीनों जलाशयों में पिछले वर्ष से कम हुआ बारिश के पानी का भंडारन
मूरी हिंडाल्को प्रबंधन साढ़े पांच घंटों के धरना प्रदर्शन के बाद मजदूर प्रतिनिधियों के साथ वार्ता को तैयार हो गई है .5 सदस्यीय मजदूर प्रतिनिधियों के साथ वार्ता चल रही है. मजदूरों में प्रबंधन के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है.सुबह से ही मजदूर धरने पर बैठे हैं.प्रेस प्रतिनिधियों के भी अंदर जाने पर मनाही कर दी गयी है.