मुंगेर: ऑनलाइन मतदाता जागरूकता वेबिनार का आयोजन को लेकर पीडब्ल्यूडी स्वीप आइकॉन हरिमोहन सिंह के द्वारा युवाओं के साथ ऑनलाइन मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें की जिले के विभिन्न प्रखंडों के युवाओं ने भाग लिया.
उन्होंने बताया कि कल दिनांक 15 सितंबर 2020 को स्वीप कोषांग मुंगेर की ओर से आयोजित होने वाली दिन के 2:30 बजे से विधानसभा चुनाव 2020 में युवा मदाताओं एवं दिव्यांगजनों के लिये सुगम्य एवं समावेशी मतदान तथा मतदान प्रक्रिया में सहज भागीदारी सुनिश्चित करने आदि की समीक्षा को लेकर ऑनलाइन वेबिनार के माध्यम से विभिन्न प्रकार की जानकारी दी जाएगी.
इस वेबिनार में शामिल होने के लिए ZOOM Apps को इंस्टॉल कर दिए हुए इस लिंक को ओपेन करें.
https://us04web.zoom.us/j/75447946272?pwd=WTVzNTd6UXhIcDc3QzE1a3d6czlXZz09
इस प्रोग्राम को मुंगेर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकरी, कोविड-19 कोषांग का वरीय पदाधिकारी डीडीसी, स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी सह जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक एवं मुंगेर जिला पीडब्लयूडी ब्रांड एंबेसडर आदि संबोधित करेंगें.
इस प्रोग्राम का संचालन
पीडब्ल्यूडी आइकॉन मुंगेर, इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया हरिमोहन सिंह करेंगे. उन्होंने युवा एवं दिव्यांग मतदाताओं से अपील की है कि इस प्रोग्राम में बाहुल्य संख्या में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें एवं विभिन्न प्रकार की जानकारियों को प्राप्त करें.