झारखंड : बदलता झारखण्ड विकास के नए आयाम गढ़ने में अग्रसर है. विकास की नई गाथा गढ़ते झारखण्ड की तस्वीर पहले से कई गुना बदली है. लेकिन कहीं न कहीं छोटी-छोटी खामियों के कारण सवालिया निशान जरूर खड़ा हो रहा है. राजधानी रांची में आज अहले सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जिसका व्यापक असर आम जनजीवन पर पड़ा है. इसी बीच BNN BHARAT की टीम ने शहर का मौजूदा हालत जानना चाहा, तो मुसाफिरों के मायूस चेहरे काफी कुछ बयां करने लगे.
Also Read This:- झरिया के सिंह नगर में सेक्स रैकेट का खुलासा, ग्रामीणों पर दलालों ने की फायरिंग, गोली खोखा बरामद
रांची के अल्बर्ट एक्का चौक से ओवर ब्रिज तक एक भी यात्री शेड नहीं होने के कारण लोगों का एकमात्र सहारा दूकान के आगे बना छज्जा ही दिखा. हालांकि दूसरे इलाको में यात्री शेड की व्यवस्था है, लेकिन शहर के अति महत्वपूर्ण इलाके में यात्री शेड का न होना कहीं न कहीं सवालिया निशान जरूर खड़ा करता है.
बारिश के कारण से स्थानीय लोगों के साथ-साथ मुसाफिरों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है. तेज़ बारिश के कारण लोगों का सड़क पर चलना मुहाल हो गया है. जब हमारे संवाददाता ने राहगीरों से बात चित की तो लोगों ने बताया की बारिश के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कहीं पर सर छिपाने के लिए जगह नहीं है, लोगों ने कहा कि मेन रोड में भी यात्री शेड होनी चाहिए ताकि बाहर से आये लोगों को धुप और बरसात में राहत मिल सके.