रांची : नगर निगम रांची ने पैदल चलने वाले राहगीरों के लिए एक सार्थक पहल की है. रोड के किनारे पैदल चलने वालों के लिए बैरेकेटिंग करते हुए फुटपाथ बनाया गया है. शहीद चौक से अल्बर्ट एक्का चौक होते हुए सर्जना चौक तक फुटपाथ बनाया गया है. बताया जा रहा है, कि फुटपाथ पर पेंटिंग के साथ-साथ गमलों में पौधा लगा कर रखा जाएगा, जिससे फुटपाथ आकर्षक लगे और लोग ज्यादा से ज्यादा फुटपाथ पर चलने के लिए आकर्षित हो.
Also Read This:- मूसलाधार बारिश में दूकान का छज्जा ही बना राहगीरों का ठिकाना
शहरवासियों की माने तो ये पहल राहगीरों के हक़ में काफी सार्थक पहल है. इससे सड़क दुर्घटनाओं की भी आशंका कम हो जाएगी. बात करने के क्रम में कॉलेज की छात्रा नैना कुमारी बताती है, कि सड़क किनारे फूटपाथ की शुरुआत करने से आने-जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी.
खासतौर पर स्कूल, कॉलेज आने-जाने वाले छात्र छात्राओं को इससे काफी फायदा होने वाला है. सभी लोग समय पर अपने स्कूल कॉलेज पहुंच पाएंगे. कई बार जाम रहने के कारण समय पर पहुंचने में देर हो जाया करती है, लेकिन फुटपाथ बन जाने से पैदल चलने वालों को जाम से निजात मिलेगी.