आज का पंचांग, आपका दिन शुभ (मंगलमय) हो
====================
●कलियुगाब्द….5122
●विक्रम संवत्…2077
●शक संवत्……1942
●मास……….अश्विन
●पक्ष………….कृष्ण
●तिथी…….चतुर्दशी
संध्या 07.52 पर्यंत पश्चात अमावस्या
●रवि………दक्षिणायन
●सूर्योदय..प्रातः 06.14.29 पर
●सूर्यास्त..संध्या 06.29.38 पर
●सूर्य राशि………सिंह
●चन्द्र राशि……..सिंह
●गुरु राशि……….धनु
●नक्षत्र…………..मघा
दोप 12.14 पर्यंत पश्चात पूर्वाफाल्गुनी
●योग…………….सिद्ध
प्रातः 07.33 पर्यंत पश्चात शुभ
●करण…………..विष्टि
प्रातः 09.30 पर्यंत पश्चात शकुनि
●ऋतु………….शरद
●दिन…………बुधवार
====================
★★ आंग्ल मतानुसार :-
16 सितम्बर सन 2020 ईस्वी.
====================
★★ तिथी विशेष :-
चतुर्दशी श्राद्ध
====================
★★ राहुकाल :-
दोपहर 12.21 से 01.52 तक.
====================
★★ दिशाशूल :-
उत्तरदिशा – यदि आवश्यक हो तो तिल का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें.
====================
★ शुभ अंक……7
★ शुभ रंग……हरा
====================
★★ चौघडिया :-
प्रात: 07.47 से 09.18 तक अमृत
प्रात: 10.49 से 12.20 तक शुभ
दोप 03.22 से 04.53 तक चंचल
सायं 04.53 से 06.24 तक लाभ
रात्रि 07.53 से 09.22 तक शुभ .
====================
★★ आज का मंत्र :-
|| ॐ पुरुहूतप्रियायै नम: ||
====================
★★ सुभाषितानि :-
विशुध्यति हुताशेन सदोषमपि काञ्चनम् .
तद्वत् तथैव जीवोऽयं तप्यमानस्तपोऽग्निना ॥
◆ अर्थात :- दोषयुक्त सोना (सुवर्ण) भी अग्नि से शुद्ध होता है, वैसे यह (संसार से तप्त) जीव तपरुप अग्नि से शुद्ध होता है .
====================
★★ आरोग्यं :-
◆◆ मिर्गी के घरेलू उपचार :-
◆ सेंधा नमक :- सेंधा नमक मैग्नीशियम में समृद्ध है जो प्रभावित व्यक्ति के मस्तिष्क से निकलने वाले विद्युत संकेतों को नियंत्रित करता है. इसके अलावा, मैग्नीशियम मिर्गी के कारण होने वाले के जोखिम को कम करता है. यह मिर्गी का देसी इलाज के तौर पर काम करता है.
◆ नारियल पानी :- नारियल का पानी बहुत अधिक प्रभावी है. नारियल का पानी पीना हाइड्रेटेड और शरीर के कामकाज में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है. यह मिर्गी के उपचार के तौर पर काम करता है.
◆ तुलसी :- मिर्गी दौरा की दवा में तुलसी भी बहुत ही प्रभावशाली है. इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो मस्तिष्क में फ्री रेडिकल्स को ठीक करते हैं. तुलसी के पत्तों को पीसकर शरीर पर मलने से मिर्गी के रोगी को फायदा होता है. इसके अलावा तुलसी की पत्तियों के साथ कपूर सुंघाने से मिर्गी के मरीज को होश आ जाता है.