अमेरिका: कोरोना वायरस संक्रमण के मामले भारत समेत दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 50 लाख के पार पहुंच गई है. देश में इसके साथ ही कुल मरीज 5020359 हो गए हैं. वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 995933 है. इसके साथ ही कोरोना वायरस से 3942360 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 82066 लोगों की इसके चलते जान गई है.
पिछले 24 घंटे में 90123 नए मामले सामने आए, 1290 मरीजों की मौत और 82961 मरीज ठीक हुए इस दौरान ठीक हुए हैं. देश में कोरोना का रिकवरी रेट रिकवरी रेट 78.52 फीसदी हो गया है. वहीं मृत्यु दर 1.63 फीसदी है.
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक कोरोना वायरस से 29,425,572 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं कोविड-19 की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या 931,454 है.
यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने 16 सितंबर को कहा कि अमेरिका में एस्ट्राजेनेका का COVID-19 वैक्सीन परीक्षण अब भी रोक जारी है. अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं, ताकि पता लगाया जा सके कि कोई महत्वपूर्ण सुरक्षा मुद्दा था या नहीं. एफडीए के कमिश्नर स्टीफन हेन ने कहा कि एफडीए मामले की अब भी जांच कर रहा है. अधिकारियों के पास अभी तक सही तथ्य नहीं हैं.