रांची: भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत आज तीसरे दिन भाजयुमो रांची महानगर के अध्यक्ष सुयप्रभात के नेतृत्व में पांच बस्ती में सेवा कार्य चलाया गया. इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू विशेष रुप से उपस्थित थे.
यह सेवा कार्य जगन्नाथपुर बस्ती, धुर्वा, हटिया, बाईपास सेटेलाइट कॉलोनी, कर्म चौक हरमू और लालपुर में चलाया गया. बस्ती में स्वच्छता अभियान चलाया गया. लोगों के बीच मोदी सुरक्षा कीट मास्क, साबुन, सैनिटाइजर, सांसद संजय सेठ के सौजन्य से वितरित किया गया. बच्चों के बीच बिस्किट, चॉकलेट, फ्रूटी का वितरण किया गया.
इस अवसर पर प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत का निर्माण कर रहे हैं. मोदी ने जिस तरह कोरोना काल में सूझ-बूझ का परिचय देते हुए काम किए उसे पूरा विश्व सराहना कर रहा है.
प्रधानमंत्री भारत को आत्मनिर्भर भारत बनाने के प्रति संकल्पित हैं, इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने 20 लाख करोड़ पैकेज की घोषणा की है. आज चीन के साथ आंख में आंख डालकर भारतीय सेना सरहद पर मुंहतोड़ जवाब दे रही है. यह सब मोदी के कुशल नेतृत्व का प्रतिफल है.
अभी यह महामारी खत्म नहीं हुआ है, हम सबको मास्क का इस्तेमाल हमेशा करना चाहिए, सोशल डिस्टेंससिंग का पालन करें. हाथ हमेशा दिन सबका पालन, हम हमेशा धोना चाहिए. इस अवसर पर संजय पोद्दार, रोमित नारायण सिंह, रजनी आनंद, रंजीत नाथ सहदेव, निर्भय सिंह, रोशन सिंह, तुषार, आशीष अग्रवाल, अंकित, उपस्थित थे.