संवाददाता, रांची
राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू ने कहा की बच्चों का बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा जरूरी है, क्योंकि यही देश और राज्य के भविष्य होते है. आज राज भवन के बिरसा मंडप में यूनिसेफ संस्था के 70 वर्ष पूर्ण होने पर बाल पत्रकार, पंचायत प्रतिनिधि एवं रानी मिस्त्रियों की सभा आयोजित की गयी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि झारखंड को कुपोषण मुक्त बनाना है. सरकार इस दिशा में काम कर रही है, किशोरी बालिकाओं और महिलाओं को आयरन-फोलिक एसिड की दवाइयां दी जा रही है.
Also Read This:- खूंटी पुलिस को मिली सफलता, हथियार और गोलियों के साथ 4 अपराधियों को किया गिरफ्तार
राज्यपाल ने कहा राज्य में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना तथा जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के माध्यम से सरकार गर्भवती महिलाओं के समुचित जांच, देखभाल तथा संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देकर मां और बच्चें के जीवन को स्वस्थ बनाया जा रहा है. बाल विवाह एक सामाजिक कुरीति है. सरकार बाल विवाह को रोकने के लिए कानून बना रही है.
उन्होंने कहा राज्य को खुले में शौच मुक्त करने के बाद, सरकार स्वजल योजना के तहत हर घर में नल योजना को पूरा कर रही है. किशोरियों में सुरक्षित माहवारी के प्रति जानकारी बढ़ाने के लिए पिछले माह एक महीने का कार्यक्रम चलाया गया. जिसके तहत करीब सात लाख परिवारों को सुरक्षित माहवारी की जानकारी दी गयी.