रांची: रांची उपायुक्त श्री राय महिमापत रे ने उपराष्ट्रपति श्री एम. वैंकेया नायडू के रांची आगमन की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की। उपायुक्त ने कहा कि उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम से लेकर बकरीद तक सभी पदाधिकारी अपने-अपने मुख्यालय में रहेंगे, सबकी छुट्टियां रद्द हैं।
उपायुक्त श्री रे ने सभी बीडीओ और सीओ को निदेष देते हुए उनके कार्यक्रम में आगमन की सुविधा सुनिष्चित करने को कहा। उपायुक्त राय महिमापत रे ने बताया कि विभिन्न प्रखंडों से किसानों को लाने के लिए लगभग 200 बसों की व्यवस्था की गयी है। जिस प्रखंड से 500 से ज्यादा किसानों को लाना है वहां बीडीओ और सीओ मिलकर व्यवस्था देखेंगे। जिन बसों से किसानों को लाया जायेगा उसकी जियो टैगिंग की जायेगी। बीडीओ एवं सीओ को पंचायती राज पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करने को कहा गया है।
10 अगस्त को रंची के हरमू मैदान में मुख्यमंत्री कृषि आषीर्वाद योजना के शुभारंभ को लेकर अब तक की गयी तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली गयी। इस कार्यक्रम में माननीय उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की शुरुआत करेंगे। योजना की शुरुआत के साथ 35 लाख किसानों के खाते में 3 हजार करोड़ रुपये भेजे जायेंगे। एक से पांच एकड़ भूमि वाले किसानों को न्यूनतम पांच हजार और अधिकतम 25 हजार का लाभ मिलेगा।
समीक्षा बैठक में श्री रे ने कहा कि सभी पदाधिकारी ससमय कार्यक्रमस्थल पर पहुंचे। बैठक में उपस्थित अन्य पदाधिकारियों को भी उपराष्ट्रति के आगमन की तैयारी से संबंधित निर्देश दिये गये। इस मौके पर उपविकास आयुक्त श्री अनन्य मित्तल, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, श्रीमती गरिमा सिंह, अपर समाहत्र्ता, रांची, अपर समाहत्र्ता नक्सल अन्य विभागों के प्रमुख, सभी बीडीओ सीओ उपस्थित थे।