खूंटी
सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की. सीआरपीएफ के 94 बटालियन के साथ खूंटी जिला के रनिया और गुदरी थानाक्षेत्र के बॉर्डर इलाके के समीप थोलकोबेरा जंगल मे नक्सलियों से मुठभेड़ हुई. सर्च के दौरान एक नक्सली का मृत शरीर हथियार के साथ बरामद हुआ है. मृत नक्सली की पहचान अभी तक नहीं हुई है.
Also Read This:- केरल में भारी बारिश का कहर जारी, 14 लोगों की मौत
सीआरपीएफ को मिली थी गुप्त सूचना :
94 बटालियन सीआरपीएफ को नक्सलियों की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के मुताबिक, खूंटी के रनिया और पश्चिम सिंहभूम के गुदड़ी इलाके में पीएलएफआई नक्सलियों को देखा गया है. इसके बाद 94 बटालियन सीआरपीएफ और जिला पुलिस थोलकोबरा जंगल में सर्च अभियान चला रही थी. इस दौरान सुबह सात बजे सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक पीएलएफआई नक्सली मारा गया.
जंगल से हथियार बरामद :
मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च अभियान के दौरान सीआरपीएफ ने हथियार भी बरामद किए हैं, जिसमें एक .315 रायफल, दो डीबीबीएल, दो एके-47 मैगजीन और भारी संख्या में मोबाइल फोन शामिल है. मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च अभियान लगातार जारी है.
हथियार के साथ गिरफ्तार हुआ था उग्रवादी :
इससे पूर्व बीते 3 अगस्त को लातेहार के बालूमाथ व चंदवा थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित दोकर गांव के समीप जंगल में पुलिस व उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी(टीएसपीसी) के बीच मुठभेड़ हुई थी. पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी जंगल से भाग गए. हालांकि एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया था.