कोडरमा
महिला कर्मचारी के साथ छेड़खानी करने का आरोप में बैंक मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. ग्रामीणों ने बैंक मैनेजर की जमकर पिटाई कर दी. मरकच्चो ग्रामीण बैंक बारियादेह के मैनेजर है अजय कुमार सिन्हा. पुलिस ने ग्रामीणों से बचा कर बैंक मैनेजर को अस्पताल पहुंचाया.
Also Read This:- CRPF और नक्सलियों के मुटभेड़ में 1 नक्सली को मार गिराया, हथियार बरामद
पुलिस को दिए आवेदन में बैंक सखी ने बताया है कि गत सात अगस्त की दोपहर शाखा प्रबंधक उसे जबरदस्ती अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाकर डगरनवा पंचायत के बंदरचौकवा ले जा रहे थे. इसी क्रम मे वे जंगल के समीप मोटरसाइकिल रोककर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे. उसके द्वारा शोर मचाए जाने पर शाखा प्रबंधक उसे बंदरचौकवा ले गया. शाम को घर लौटने पर उसने सारी बातें अपने परिजनो को बतायी.
मालूम हो की उक्त मामले में ग्रामीणों ने शाखा प्रबंधक की जमकर पिटाई कर दी थी. जिसके बाद बीडीओ मो. जहीर आलम, थाना प्रभारी शाहिद , एएसआइ गिरिधारी प्रजापति आदि घटनास्थल पर पहुंचे और शाखा प्रबंधक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए थे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.