सपन कुमार आकाश,
परिहार (सीतामढ़ी): परिहार प्रखंड के बराही पंचायत अंतर्गत सहसराम के महादेव मंदिर परिसर में नवाह महायज्ञ का शुभारम्भ किया गया. 18 सितंबर शुक्रवार से 27 सितंबर रविवार तक मनाया जाएगा. इसके पूर्व भव्य शोभा यात्रा भी निकाली गयी, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया.
श्री राम जय राम जय जय राम के महामंत्र से पुरे क्षेत्र गुंजायमान हो गया है. श्री राम जय राम जय जय राम महामंत्र से शुरू हुये इस अखंड जाप में क्षेत्र के 6 संकीर्तण मंडली भी भाग लिए हैं. जिन्हें अंतिम दिन पुरस्कार भी दिया जायेगा.
जहां पूजा अर्चना एवं कलश स्थापन में देवेंद्र ठाकुर, रंजीत नायक, कमलेश कुमार, श्रवन नायक, उमेश कुमार, जितेंद्र नायक, पंकज कुमार, सुरेश नायक, संजीप पंजियार व अन्य सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे. ग्रामीणों के द्वारा भरपूर सहयोग किया जा रहा है.