कोडरमा
जयनगर : अंचलाधिकारी विजय हेमराज खलको ने सिंगारडीह के समीप अवैध बालू ले जा रहे 4 ट्रैक्टर को जब्त किया है. जब्त किए गए सभी ट्रैक्टर बिना कागजात के अवैध रूप से बालू ढुलाई कर रहे थे. सीओ विजय हेमराज खलको ने बताया कि जब्त किए गए सभी ट्रैक्टर को केटीपीएस पुलिस पिकेट बांझडीह में सुरक्षित रखकर आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी कोडरमा को प्रतिवेदित कर दिया गया है.
Also Read This:- कोडरमा में ‘BANK MANAGER’ के खिलाफ मामला दर्ज, महिला कर्मचारी के साथ छेड़खानी का आरोप
सीओ ने बताया कि विभिन्न घाटों में अवैध बालू का खनन होने से जलस्तर पूरी तरह नीचे चला गया है. यह अभियान प्रतिदिन चलाया जाएगा और अवैध बालू का परिवहन कर रहे ट्रैक्टरों को जब्त कर ट्रैक्टर मालिक पर कार्रवाई की जाएगी. छापेमारी में थाना प्रभारी रवि किशोर प्रसाद, एएसआई उमेश कुमार यादव सहित कई पुलिस जवान मौजूद थे.