साहेबगंज: झारखण्ड के साहेबगंज जिला स्थित उधवा प्रखंड के कटहलबाड़ी बाजार में बिजली की तार गिरने से एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत गई. मृतक की पहचान छेदु प्रामाणिक (55) वर्षीय के रूप में हुई है. जो मनिहारीटोला का निवासी बताया जा रहा है.
Also Read This : कार पर बैल कूदने से कार बुरी तरह छतिग्रस्त ,बैल की मौत
वहां के लोगों ने बताया की वह व्यक्ति पेशेवर नाई था और हर रोज़ की भांति वो अपने काम के लिए कटहलबाड़ी बाज़ार जा रहा था इसी दौरान वह इस हादसे का शिकार हो गया.जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर मामले की जांच में जुट गई है