बुढ़मू
घटना हेन्दगीर गांव केरेडारी थाना का है. सुबह 5:30 बजे घटना घटी और तब से ग्रामीणों ने ड्राइवर को बंधक बनाकर रखा है. अनियंत्रित हाईवा ने घर में मौत बनकर दस्तक दी लेकिन कुदरत की करिश्मा है कि घर के सभी लोग सुरक्षित रहे. ग्रामीणों ने छतीपूर्ती की मांग कि है. ग्रमीणों ने चालक का ड्राइवरी लाईसेंस को डूप्लीकेट बता रहे है.
Also Read This:- जयनगर के अंचल अधिकारी ने की छापेमारी, अवैध बालू ले जा रहे 4 ट्रैक्टर जब्त
चालक ने बताया कि नींद आ रही थी. जिससे वाहन का बैलेंस बिगड़ गया. टक्कर इतना जोरदार थी कि घर पूरी तरह जमीनदोज हो गया. अब तक ग्रामीण और वाहन मालिक के बीच समझौता नहीं हो पाया है.