रांची : विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर राजधानी रांची में गुरुवार को आदिवासी समाज के लोगों ने रांची के महात्मा गांधी मार्ग पर जुलूस निकाला . जुलुस में केंद्रीय जनजातीय मामलो के मंत्री अर्जुन मुंडा पत्नी मीरा मुंडा के साथ शामिल हुए|.अर्जुन मुंडा ने कहा कि बतौर आदिवासी मैं गर्व महसूस करता हूं. उन्होंने कहा कि आदिवासी दिवस प्रकृति के साथ जीने का संदेश देता है .
Also Read This : मुख्यमंत्री योगी ने पौधारोपण महाकुंभ का किया आगाज
आदिवासी समाज को अपनी परंपरा और संस्कृति पर गर्व करना चाहिए . साथ ही कहा की आदिवासी का मतलब ही प्रकृति है , आदिवासी समाज प्रकृति के साथ ही जीते है . इस जुलुस में आदिवासी समाज के सैकड़ो लोग शामिल हुए . उधर विश्व आदिवासी दिवस पर सैनिक बाजार से राँची विश्वविद्यालय के दीक्षांत मंडप तक आदिवासी समाज के लोगो ने मार्च निकाला .
इस मौके पर मोटरसाइकिल रैली भी निकली गयी जो नगड़ा टोली सरना भवन से होते हुए अपने निर्धारित मार्ग पर समाप्त हुई . रांची विश्विद्यालय के जनजातीय और क्षेत्रीय भाषा विभाग और हिंदी विभाग में भी कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है .