– 125 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण पर 3491.69 करोड़ रुपए के खर्च का अनुमान
– पहले फेज में मुंगेर से खरिया गांव तक 26 किलोमीटर सड़क का होगा निर्माण
मुंगेर: केंद्र सरकार ने एनएच-80 के मुंगेर भागलपुर मिर्जाचौकी तक फोरलेन सड़क निर्माण के लिए चार खंडों में टेंडर आमंत्रित की है. 125 किलोमीटर के इस सड़क का निर्माण 4 फेज में लगभग 3491.69 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा.
पहले फेज में मुंगेर से खरिया गांव तक लगभग 26 किलोमीटर पथ निर्माण किया जाएगा. जिस पर 880.88 करोड़ रुपए खर्च होंगे. जबकि दूसरे फेज में खड़िया गांव से भागलपुर बाईपास के शुरुआत तक लगभग 31 किलोमीटर का निर्माण 856.38 करोड़ की लागत से निर्माण किया जाएगा. तीसरे फेज में भागलपुर बाईपास के शुरुआत से रसूलपुर तक 32 किलोमीटर सड़क का निर्माण 885.50 करोड़ रुपए की लागत से किया जाना है, जबकि चौथे फेज में रसूलपुर से मिर्जाचौकी तक लगभग 36 किलोमीटर लंबे पथ का निर्माण 868.93 करोड़ रुपए की लागत से किया जाना है.
बताया जाता है कि इस वर्ष के अंत तक निविदा कार्य को निष्पादित कर कार्य प्रारंभ करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. निर्माण कार्य पूरा होने पर संबंधित संवेदक द्वारा ही अगले 15 वर्षों तक मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा. इसके पूर्व सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने राज्य सरकार के अनुरोध पर एनएच-80 के वर्तमान मार्ग लेखन पर 980 करोड़ रुपए की लागत से टू लर्न विथ पेभ्ड सोल्डर सड़क निर्माण की सैद्धांतिक स्वीकृति पूर्व में ही दे दी है.
इस प्रकार राज्य में केंद्र की मदद से एनएच-80 के वर्तमान मार्ग रेखा एवं हरित क्षेत्र मार्ग रेखा दोनों के विकास का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा. इस संबंध में पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि इस परियोजना के पूरा होने से पूर्वी बिहार व झारखंड के संथाल परगना के सुदूर इलाकों से 5 घंटे में राजधानी पटना पहुंचने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री का यह प्रयास है कि गंगा नदी के दक्षिण होकर बक्सर से पटना-मोकामा-मुंगेर-भागलपुर के रास्ते झारखंड सीमा तक फोरलेन सड़क बने.