मुंगेर: तारापुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक कार की डिक्की में बने तहखाने से 40 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. वही इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक उजले रंग की सेंट्रो कार एचआर 29 एएच 7352 से शराब की तस्करी होने जा रही है.
इसी सूचना पर थाना क्षेत्र के कमर गांव में रोड में ईट भट्ठा के समीप वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली गई. शुरुआती तलाशी में पता ही नहीं चल पा रहा था कि उस में शराब की बोतलें रखी हुई है. लेकिन जब कार की अच्छी तरह से तलाशी ली गई तो कार में बने तहखाने से इंपीरियल ब्लू 750ml के 8 बोतल, रॉयल स्टैग 375ml के 32 बोतल के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार युवक में देवगांव खानपुर निवासी शशि मोहन सिंह एवं लोना निवासी रूपेश कुमार है. गिरफ्तार युवकों के पास से 3600 रुपए नगद भी बरामद किया गया है. दोनों गिरफ्तार युवक को मुंगेर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया एवं कार को जब्त कर लिया गया है.