रंजीत कुमार,
सीतामढ़ी: जिले के बैरगनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लालबकेया नदी के पानी में सोमवार को नहाने गए एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत डूबने से हो गई है. जबकि 2 बच्चे बाल-बाल बच गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नगर के पुरानी बर्फ फैक्ट्री रोड वार्ड नंबर 11 निवासी अजय साह के 12 वर्षीय पुत्र ऋतिक कुमार एवं 8 वर्षीय पुत्र रोहन कुमार तथा अजय साह के बड़े भाई गुड्डू शाह के 10 वर्षीय पुत्र सागर कुमार एवं 14 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार घर से लाल बकेया नदी की तरफ नहाने चला गया. रास्ते में ही रिंग बांध के पास माई रेल पुल के नीचे लालबकेया नदी के धार में चारों बच्चे झूम झूम कर नहाने लगा, कि एकाएक चारों गहरे पानी में चला गया जिसमें सागर एवं रोहित बाल-बाल बच कर बाहर निकल गये तथा सहोदर भाई रितिक एवं रोहन गहरे पानी में डूब गये.
यह देखकर वहां उपस्थित लोगों मे चीख-पुकार मच गई, तभी स्थानीय ग्रामीणों की मदद से डूबे दोनों बच्चों को बाहर निकाला गया,और दोनों को आनन-फानन में बैरगनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.
सूचना पर सअनि चंद्रशेखर सिंह, रंजीत कुमार परिजन के घर पहुंच शव का पंचनामा कर शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम करवाई शुरू कर दी है . मृत बच्चे की मां संजू देवी, पिता अजय साह, दादी शारदा देवी एवं दादा बृजनंदन प्रसाद का रो- रो कर बुरा हाल है. वहीं वार्ड नंबर 11 मोहल्ले समेत पूरे प्रखंड क्षेत्र में मर्माहत का माहौल हो गया है.
मृतक दोनों बच्चे की एक बहन हैं. मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है. मृतक के घर पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संतोष पासवान, वार्ड नंबर 11 के बाद पार्षद प्रिंस कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश कुमार साह, डॉ श्याम देव सहित कई समाजसेवी उपस्थित होकर पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया.